कई बार आपको गाल में सूजन नजर आती है। गाल में सूजन के कई कारण हो सकते हैं। कई बार जलने या गिरने के कारण भी गाल में सूजन आ जाती है। कई बार सूजन एक तरफ होती है या दोनों गालों पर हो सकती है। अगर आपके गाल में सूजन है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर सही कारण जानने के साथ इलाज करवाना चाहिए। वैसे तो गाल में सूजन दो से तीन घंटे में हल्की हो जाती है पर किसी बड़ी समस्या के कारण गाल में सूजन है तो उसे जाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इस वीडियो में हम गाल में सूजन के कारण और उपायों पर चर्चा करेंगे..
Sometimes you see swelling in the cheek. There can be many reasons for swollen cheeks. Sometimes due to a burn or a fall, there is swelling in the cheek. Sometimes the swelling occurs on one side or can be on both the cheeks. If you have swelling in your cheek, then you should consult a doctor and get treatment with knowing the right reason. Although the swelling in the cheek becomes mild in two to three hours, but if there is swelling in the cheek due to some major problem, then it may take some time to go away. In this Video, we will discuss the causes and remedies for swollen cheeks.
#GaalMeSujanAaneKaKaran